यूपी बोर्ड परीक्षाः सोनभद्र में दूसरे की जगह परीक्षा देता युवक पकड़ाया, जौनपुर में शिक्षक नपा, मिर्जापुर में शिक्षामित्र पर कार्रवाई
विश्व की सबसे बड़ी यूपी बोर्ड की परीक्षाएं मंगलवार से शुरू हो गईं। पहले दिन सुबह की पाली में हाईस्कूल की परीक्षा हुई। कई जिलों में अव्यवस्था के बीच परीक्षाएं शुरू हुईं। सोनभद्र में हाईस्कूल हिन्दी की परीक्षा के दौरान चन्द्रगुप्त मौर्य इंटर कालेज मधुपुर में दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहा युवक पकड़ा गया। विद्यालय में तैनात कक्ष निरीक्षक ने जांच के दौरान युवक को पकड़ा।
सोनभद्र में राबर्ट्सगंज के मधुपुर में स्थित श्रीचन्द्र गुप्त मौर्य इंटर कालेज के केंद्र व्यवस्थापक राम आशीष सिंह कुशवाहा ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि यूपी बोर्ड 2020 के हाईस्कूल के प्रथम पाली की परीक्षा मंगलवार को थी। विद्यालय के परीक्षा में कक्ष संख्या 35 में हिंदी की परीक्षा के दौरान कक्ष निरीक्षण कार्य करते समय शिक्षक मनोज कुमार ने परीक्षार्थियों का मिलान करना शुरु किया। मिलान के दौरान उन्होंने गंगेश्वर पुत्र श्यामगति अनुक्रमांक 4044467 के स्थान पर सोनू पुत्र ईश्वर प्रसाद महोखर अमिलौधा घोरावल को पकड़ लिया।
उन्होंने बताया कि पकडे़ गए युवक के पास से प्रवेश पत्र व आधार कार्ड मिला, जिस पर परीक्षार्थी का नाम गंगेश्वर, माता का नाम लालदेई व पिता का नाम श्यामगति अंकित था। इसके बाद केंद्र व्यवस्थापक ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश मिश्र के मुताबिक चन्द्रगुप्ता मौर्य इंटर कालेज के केन्द्र व्यवस्थापक रामआशीष सिंह कुशवाहा की तहरीर पर दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे युवक सोनू पुत्र ईश्वर प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया।
वाराणसी में 142 केंद्रो पर परीक्षा शुरू हुई। हुई। फिलहाल किसी भी केंद्र से किसी प्रकार की गड़बड़ी की सूचना नहीं है। जौनपुर में परीक्षा के पहले ही दिन 687 छात्र अनुपस्थित रहे। शासन की सख्ती के बाद भी 15 परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा बंद मिला। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह के औचक निरीक्षण में मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज की अतिरिक्त व्यवस्थापक नीतू सिंह के ड्यूटी पर मौजूद न होने पर निलंबित करने का आदेश दिया।
मिर्ज़ापुर में बोर्ड परीक्षा की ड्यूटी से शिक्षामित्र को हटाया गया। सीखड़ के माता शांति इंटर कालेज केंद्र पर बेटी को नकल कराने के लिए ड्यूटी लगवा ली थी। छानबे ब्लाक के सरोजा देवी इंटर कालेज केंद्र पर दुर्व्यवस्था के नाराज होकर स्टेटिक मजिस्ट्रेट केंद्र के बाहर नहर की पुलिया पर बैठी रहीं।
मऊ में कई केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे की वाइस बंद मिली। सचल दस्ते में शामिल बीएसए ओपी त्रिपाठी को कई केंद्रों पर कक्ष निरीक्षक के रजिस्टर में विषय का उल्लेख नहीं मिला। आईकार्ड तक नहीं पाया गया। केएनएस इंटर कालेज रेकवारेडीह पर सीसीटीवी कैमरे की वाइस भी बंद पाई गई। इस पर केंद्र व्यवस्था की जमकर फटकार लगाई।
गाजीपुर में जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य और जिला विद्यालय निरीक्षक ओमप्रकाश राय के नेतृत्व में 16 उड़न दस्ते परीक्षा केंद्रों पर चक्र व करते रहे। नकल के लिए बदनाम रहे गाजीपुर में यूपी एसटीएफ की टीम भी पहुंची। मरदह क्षेत्र के सुभाष इंटर कालेज घरिहा में दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने पहुंचे एक युवक को पकड़ा गया। कक्ष निरीक्षक ने उसे पुलिस को सौंप दिया।
जौनपुर में मछलीशहर के फौजदार इं.का.में हाईस्कूल में जालसाजी कर परीक्षा दे रहे तीन परीक्षार्थी पकडे़ गये जिनपर मुकदमा दर्ज हो गया। पहले दिन डीएम दिनेश कुमार सिंह ने कई स्कूलों का दौरा किया और ड्यूटी न करने पर कक्ष निरीक्षक निलम्बित कर दिया। 15 केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरा बन्द मिला। लगभग एक हजार छात्र अनुपस्थित रहे। हाईस्कूल में दो छात्राएं बेहोश हो गयीं। जिले में 238 केन्द्रों पर हाईस्कूल व इण्टर के हिन्दी पेपर में कुल पौने लाख परीक्षार्थी शामिल हुए।
बलिया में सुबह की पाली में हाईस्कूल की परीक्षा देने के बाद शाम की पाली में इंटर की परीक्षा देने पहुंचे एक परीक्षार्थी को पकड़ लिया गया। उसे रिस्टीकेट करने के साथ ही केन्द्र व्यवस्थापक ने केस दर्ज कराया है।
गांधी इंटर कॉलेज चिलकहर पर शाम की पाली में इस छात्र को सचल दस्ते ने पकड़ा। पूछताछ में पता चला कि वह दोनों पालियों में 10वीं व 12वीं की परीक्षा दे रहा है। कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार आरोपित छात्र एसके पब्लिक स्कूल डेहरी शंकरपुर में हाईस्कूल व इंद्रासन सिंह इंका पाह कुरेजी में इंटर का नियमित छात्र था। दो कक्षाओं में प्रवेश लेकर पढ़ाई करने वाले छात्र का भाग्य ने साथ दिया और दोनों स्कूलों का सेंटर गांधी इंटर कॉलेज चिलकहर पर पहुंच गया।
सुबह उसने हाईस्कूल की परीक्षा दे दिया लेकिन इंटर का एग्जाम देते समय पकड़ा गया। स्कूल के केन्द्र व्यवस्थापक की ओर से आरोपित छात्र के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। उधर, एसडीएम सिकन्दरपुर अन्नपूर्णा गर्ग ने मंगलवार को इंटर की परीक्षा के दौरान दूसरे की जगह इम्तिहान दे रहे एक युवक को पकड़ा। उन्होंने इस मामले में सिकन्दरपुर थाने में आरोपित छात्र के खिलाफ केस दर्ज कराया है। एसडीएम सदर अश्विनी कुमार श्रीवास्तव ने दूसरी पाली की परीक्षा के दौरान बाल विद्या मंदिर रतसर में चार परीक्षार्थियों को नकल करते हुए पकड़ा। सभी छात्रों को रिस्टीकेट कर दिया गया।
आजमगढ़ में प्रशासन की सख्ती के बाद भी परीक्षा केंद्र पर विद्यालय का प्रबंधक कंप्यूटर आपरेटर के रूप में परीक्षा की अवधि में बैठा रहा। नकल विहीन परीक्षा प्रभावित करने पर सयुक्त शिक्षा निदेशक एपी वर्मा ने केंद्र व्यवस्थापक के साथ ही विद्यालय प्रबंधक के खिलाफ सिधारी थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। संयुक्त शिक्षा निदेशक एपी वर्मा ने मंगलवार को सुबह हाई स्कूल की हिंदी की परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्र देवदास जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय के प्रबंधक तुषार सिंह का कम्यूटर आपरेटर के पद पर वास्तविक तथ्यों को छिपाते हुए अनियमित रूप से विद्यालय के केंद्र व्यवस्थापक आशोक सिंह द्वारा फोटो युक्त परिचय पत्र बनाया गया पाया।
जेडी ने बताया कि परीक्षा केंद्र पर परीक्षावधि में विद्यालय के प्रबंधक को पाया गया। माध्यमिक शिक्षा परिषद के निर्धारित नियमों के विरूद्ध परीक्षा की शुचिता प्रभावित करने के उद्देश्य से इस तरह का कृत्य किए जाने पर केंद्र व्यवस्थापक और विद्यालय प्रबंधक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। दोनों के विरूद्ध सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों का निवारण ) अध्यादेश 1998 की सुसंगत धाराओं के तहत सिधारी थाने में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।