लापता किशोर की हत्या कर घर के खंडहर में फेंका शव

लापता किशोर की हत्या कर घर के खंडहर में फेंका शव











स्थानीय थाना क्षेत्र के नूरुद्दीनपुर गांव से पांच दिन पहले रहस्मय ढंग से लापता एक किशोर का शव छठें दिन मंगलवार को उसी के घर के खंडहर में मिला। शव पर कई जख्म मिले हैं, जिससे लग रहा है कि उसकी हत्या पीटकर की गयी है। आशंका है कि हत्या करने के बाद शव को खंडहर में लाकर फेंका गया है। पुलिस कई एंगल से जांच में जुटी है। गांव निवासी सूबेदार यादव का चौदह वर्षीय पुत्र प्रियांशु उर्फ लाला 12 फरवरी की दोपहर घर से अचानक गायब हो गया था। परिवार के लोगों ने पहले काफी खोजा लेकिन शाम तक वापस नहीं लौटा। इसके बाद 15 फरवरी को थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस भी किशोर को खोजने का दावा करती रही। मंगलवार को तीसरे पहर उसकी मां रंगीला देवी घर से सटे हुए खंडहर में रखा चूल्हा जलाने के लिए लकड़ी निकालने गयी। वहां लकड़ी और ऊपली के नीचे लाश देख चीख पड़ी। मौके पर तमाम ग्रामीण जुट गये। जब लकड़ी हटाकर शव बाहर निकाला गया तो वह प्रियांशु का निकला। जिसे पहचानते ही मां समेत सभी सदस्यों चीखने चिल्लाने लगे। शव पर जख्मों के निशान देख आशंका लगाया जा रहा है कि उसकी हत्या निर्दयतापूर्वक की गई है। किशोर के पिता सुबेदार यादव की ओर से हत्या को लेकर कोई रंजिश या किसी पर आरोप प्रत्यारोप नहीं लगाया गया है।














  •  

  •  

  •  

  •