आजमगढ़ ने चंदौली को 25-18 से पराजित किया
क्षेत्र के कोल्हुआ पूर्व माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में मंगलवार को राजदेव सिंह की स्मृति में राज्य स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का पहला मुकाबला नेहरू क्लब आजमगढ़ और चंदौली के बीच खेला गया। आजमगढ़ की टीम ने 25-18 से मुकाबला जीत लिया। दूसरा मैच महराजगंज और पंवारा के बीच हुआ जिसमें पंवारा ने जीत हासिल की। मधुपुर व नाहरपुर के बीच में मधुपुर व मुरखा व चारो के बीच में मुरखा विजयी रहा। बेसार व मधुपुर के बीच खेले गए मैच में बेसार ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बना लिया। प्रतियोगिता का उद्घाटन पूर्व विधायक लालबहादुर यादव, पूर्व मंत्री केपी यादव व विशिष्ट अतिथि राजनरायन बिन्द ने किया। प्रतियोगिता के आयोजक राहुल देव सिंह ने आगन्तुको व क्षेत्रीय लोगो का अभिवादन किया । प्रतियोगिता में प्रदेश से कुल दस टीमें प्रतिभाग कर रही है जिसका फाइनल मुकाबला बुधवार को होगा। मौके पर अध्यक्ष शिवप्रताप सिंह, उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह,राजेश सिंह,चंद्रशेखर सिंह,शिवमंगल, जनार्दन सिंह,कमेंट्रेटर श्री कांत उपाध्याय व स्कोरर मनोज शर्मा तथा रेफरी अभिषेक सिंह व सोनू सिंह मौजूद रहे ।