ट्रेन से उतरते ही प्लेटफार्म पर गिरा, सुबह मृत मिला

ट्रेन से उतरते ही प्लेटफार्म पर गिरा, सुबह मृत मिला


महराजगंज के सिसवा रेलवे स्टेशन पर अधीक्षक कार्यालय के बगल में शनिवार की सुबह एक अधेड़ का शव मिलने से सनसनी मच गई। मृतक के शरीर पर कम कपड़े थे। वह शुक्रवार की देर रात बिहार से गोरखपुर जाने वाली सवारी गाड़ी से प्लेटफार्म नंबर दो पर उतरा था और ट्रेन से उतरते ही लड़खड़ाकर प्लेटफार्म पर गिर गया। आसपास के लोगों के अनुसार ठंड लगने से उसकी मौत हुई है। उसकी पहचान कोठीभार क्षेत्र के रुदलापुर गांव निवासी दुखी चौहान के रूप में हुई है।


शुक्रवार की रात बिहार से गोरखपुर जाने वाली सवारी गाड़ी से एक व्यक्ति प्लेटफार्म नंबर दो पर उतरा। ट्रेन से उतरते ही लड़खड़ाकर प्लेटफार्म पर गिर गया। आसपास मौजूद यात्री उसे उठाकर प्लेटफार्म नंबर एक पर बिठा दिए। लोगों के अनुसार उसके शरीर पर पर्याप्त कपड़े नहीं थे और उपरी हिस्से में एक हल्की जैकेट व नीचे लुंगी पहने था। वह बुरी तरह कांप रहा था। प्लेटफार्म नंबर एक से उठकर वह कहीं चला गया।


शनिवार की सुबह रेल कर्मचारियों को स्टेशन अधीक्षक कार्यालय के बगल में उसका शव मिला। इस मामले में सहायक स्टेशन मास्टर प्रमोद कुमार ने बताया मृतक के पास कोई पहचान पत्र नहीं था, जिसके कारण उसकी तत्काल पहचान नहीं हो पाई। राजकीय रेलवे पुलिस कप्तानगंज को इसकी जानकारी दे दी गई है। बाद में रुदलापुर निवासी मन्नू ने स्टेशन पर पहुंचकर मृतक की पहचान अपने भाई दुखी चौहान के रूप में की।