महराजगंज में निकली मतदाता जागरूकता रैली, दिलाई गई शपथ

महराजगंज में निकली मतदाता जागरूकता रैली, दिलाई गई शपथ


महराजगंज में शनिवार को मतदाता जागरूकता दिवस मनाया गया। शहर के पं. दीनदयाल इंटर कालेज से जागरूकता रैली निकाली गई। इसके बाद कलेक्ट्रेट परिसर में कार्यक्रम आयोजित कर निष्पक्ष और शत-प्रतिशत मतदान की शपथ दिलाई गई।


डीएम डा. उज्ज्वल कुमार ने पं.दीनदयाल इंटर कालेज से जागरूकता रैली को रवाना किया। रैली में आधा दर्जन से अधिक स्कूलों के बच्चे और आम लोग शामिल रहे। लोगों को जागरूक करते हुए बच्चे रैली में शामिल रहे। इस दौरान सदर एसडीएम आरबी सिंह, सीओ सदर देवेन्द्र कुमार, बीएसए जगदीश शुक्ल, डीआईओएस अशोक कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग जागरूकता रैली में शामिल रहे।